RASHTRADEEP NEWS
आगामी 16 फरवरी, शुक्रवार को देश भर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा संवाद करेंगे। श्रीडूंगरगढ़ स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति प्रांगन में आयोजित होगा, जिसमे क्षेत्र के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत एंव सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे एंव लाभार्थियों से रूबरू होकर, योजनाओं के लाभ लेने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओं को सुनते हुए समाधान करेंगे।
विधायक सारस्वत ने बताया कि मोदी सरकार किसान, मजदूर, सामान्य नागरिकों सभी के आर्थिक विकास के लिए प्रयासरत है। इस संवाद में प्रधानमंत्री स्वंय विकसित भारत संकल्प के बारे में देशवासियों से अपनी बात कहेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के लिए पंचायत समिति में व्यापक तैयारियां की जा रही है। पंचायत समिति प्रशासन द्वारा भी इस सबन्ध में अपील जारी कर सभी लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है।