Nepal PM Resignation News
nepal news pm oli
नेपाल में 2 दिनों से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया बैन और सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कल शुरू हुए थे। इन हिंसक घटनाओं में अब तक 19 लोगों की मौत और 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
- नेपाल संसद

- प्रधानमंत्री आवास

प्रदर्शनकारियों ने आज संसद भवन में घुसकर आगजनी की और नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय व अटॉर्नी जनरल कार्यालय में तोड़फोड़ की। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, शेर बहादुर देउबा, हाल ही में गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक, और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घरों में आगजनी की। इस हिंसा के बीच, ओली पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया था। उनसे पहले 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। ओली ने 15 जुलाई 2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभाला था, लेकिन केवल 1 साल और 2 महीने में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
- राष्ट्रपति निजी आवास

- गृह मंत्री आवास

- प्रधानमंत्री इस्तीफा

भारत सरकार ने बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। पश्चिम बंगाल के पनिटांकी बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। एसपी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि सीमा पर पुलिस पोस्ट बढ़ाई गई है और निगरानी तेज़ की गई है।