RASHTRADEEP NEWS
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वह फिलिस्तीन के सपोर्ट वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं हैं। प्रियंका के उस बैग पर लिखा था, फिलिस्तीन आजाद होगा।
जब मीडिया के साथियों ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि “मुझे क्या पहनना है, ये कोई रूढ़िवादी नहीं बताएगा” उस बैग में फिलिस्तीन से जुड़ी कुछ और चीजें भी नजर आ रही थी, जैसे शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज। प्रियंका गांधी लगातार फिलिस्तीन के स्पोर्ट में बात करती रहती है, इसके अलावा उन्होंने इसी साल जून के महीने में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना भी की थी। प्रियंका ने नेतन्याहू पर हमला करते हुए कहा था कि इजराइल सरकार ने गाजा में क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है।