RASHTRADEEP NEWS
जूनियर इंजीनियर (JEN) भर्ती-2020 पेपर लीक मामले में शामिल बदमाशों और उनके परिवार पर SOG ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। एसओजी पेपर लीक में शामिल चारों आरोपियों की प्रॉपर्टी सीज करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एसओजी ने नगर निगम, जेडीए और जिला प्रशासन से संपत्ति की डिटेल मांगी है।
वहीं, मास्टरमाइंड हर्षवर्धन कुमार मीणा की पत्नी सरिता मीणा के खिलाफ भी एसओजी ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। हर्षवर्धन ने पूछताछ में एसओजी को बताया- उसकी पत्नी ने पटवारी रहने के दौरान एसआई का पेपर दिया था। पेपर में पत्नी की जगह डमी कैंडिडेट बैठाया था। पत्नी एग्जाम में पास हो गई, लेकिन फिजिकल टेस्ट में फेल हो गई थी।