RASHTRA DEEP NEWS। मेहरो का मोहल्ला, रावतो का मौहल्ला, पुरानी गिन्नाणी, हनुमान हत्या, सुरसागर, जुनागढ़, ये क्षेत्र हमेशा से ही बरसात से पीड़ित रहे हैं। यहां कि मुख्य समस्या बरसात के पानी की है, थोड़ी सी बरसात में, यहां बाड़ जैसे हालात उत्पन्न हो जाते है। मोहल्ला वासियों का कहना है, ये हालात नगर निगम के OX.E.N, A.E.N, J.E.N इंजिनियरों की वजह से हैं। जिसमें नगर निगम ने इन बरसाती नालों को छोटा करदिया। ज्यादा पढ़े लिखे डिग्री होल्डर इंजिनियर IX.E.N, A.E.N, J.E.N ने इस समस्या को ओर विकराल रूप दे दिया है। नालों को छोटा करके। मोहल्ला वासियों यह भी कहना है कि, हर साल उठाकर उठा कर कमाई करने का साधन बना लिया है।
साथी ही राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल में फ्युल चार्ज बढ़ाने में मोहल्ला वासियों ने होर्डिंग लगा कर किया विरोध ओर कहा जब तक बढाया गया फ्युल चार्ज नहीं हटेंगा तब तक बिल नहीं भरेगें।