RASHTRA DEEP NEWS। बीकानेर में स्थानीय पुष्करणा स्कूल में राष्ट्रीय स्तरीय पुष्करणा समाज बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से पुष्करणा समाज के खिलाड़ी भाग लेंगे। आशीष ओझा ने बताया है की यह प्रतियोगिता बीकानेर में पहली बार राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर की पुष्करणा समाज बेंच प्रेस प्रतियोगिता कराई जा रही है, जिसमें विभिन्न राज्यों से और जिलों से बीकानेर पुष्करणा समाज के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता 11 जून 2023 को बीकानेर में पुष्करणा स्कूल में आयोजित होगी। जिसमें पुरुष व महिलाएं दोनों हिस्सा ले सकते हैं और सब जूनियर जूनियर सीनियर और मास्टर की अलग- अलग कैटेगरी में प्रतियोगिता कराई जाएगी और साथ ही में राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कल सुबह 8 बजे से 10 बजे तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा।