Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल, सीएम के बाद अब डिप्टी सीएम को भी मिली जान से मारने की धमकी…
Image

प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल, सीएम के बाद अब डिप्टी सीएम को भी मिली जान से मारने की धमकी…

Rajasthan News

जयपुर में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी मिलने के बाद अब उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह धमकी भी जयपुर की सेंट्रल जेल से ही आई है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें डिप्टी सीएम को धमकी दी गई। इससे पहले भी सीएम भजनलाल शर्मा को दो बार धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद पुलिस ने जेलर समेत दो जेल कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा, “अगर प्रदेश में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा?”

अब सवाल उठता है कि आखिर प्रदेश की जेलों से ही क्यों लगातार ऐसी धमकियां दी जा रही हैं? क्या अपराधियों का नेटवर्क जेल के अंदर से ही ऑपरेट हो रहा है? पुलिस प्रशासन अब इस मामले में और कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *