RASHTRADEEP NEWS
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी राजस्थान में विधानसभा चुनावों में पार्टी के पक्ष में प्रचार में तेजी लाने के लिए 16 से अपना अभियान शुरू करेंगे। इस में उनका पहला कार्यक्रम भी तय हो गया है।
राहुल गांधी 16 नवम्बर को बीकानेर संभाग के तारानगर, नोहर व सादुलशहर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 16 नवम्बर को राहुल गांधी दिल्ली से अपने विशेष विमान से सूरतगढ पहुंचेंगे। उसके बाद वो हैलिकॉप्टर से 12 बजे तारानगर पहुंचकर वहां नरेन्द्र बुडानिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उसके बाद दोपहर 2 बजे नोहर में कांग्रेस प्रत्याशी अमित चाचाण के पक्ष में समर्थन जुटायेंगे व शाम 4 बजे सादुलशहर जगदीश जांगिड के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद 6 बजे हैलिकॉप्टर से सूरतगढ़ पहुंचेंगे व वहीं से अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।