RASHTRADEEP NEWS
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। इस मामले में राहुल आज सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में उपस्थित होंगे। सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता पर पांच साल पहले विशेष कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिस पर अब निर्णय आया है। मिश्र ने अपने परिवाद में लिखा है कि 15 जुलाई 2018 को पार्टी कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल व दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाया था। इसमें राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। स्थानीय बीजेपी नेता विजय मिश्रा की शिकायत में पर कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है। राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री को हत्या आरोपी बताया था।