Rahul Gandhi attacks Modi
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तीखे सवाल दागे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर “खोखले भाषण” देने का आरोप लगाते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया है।
राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी के भाषण का एक वीडियो साझा किया और उसके साथ तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछे। उन्होंने लिखा,
खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए:
- आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
- ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?
- आपका खून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?
राहुल गांधी का यह हमला ऐसे समय आया है जब सरकार ऑपरेशन सिंदूर को बड़ी सफलता के रूप में पेश कर रही है। हालांकि, सीजफायर की घोषणा के बाद कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इसे चुनावी रणनीति करार देते हुए मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं।