Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • गाजियाबाद में दबिश, बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के लुटेरे से जेवर-नकदी बरामदगी की कवायद तेज…
Image

गाजियाबाद में दबिश, बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के लुटेरे से जेवर-नकदी बरामदगी की कवायद तेज…

Bikaner Elderly Couple murder

बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज बुजुर्ग दंपति हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के बाद अब पुलिस लूटी गई नकदी और जेवरात की बरामदगी में जुट गई है। इसी कड़ी में पुलिस टीम गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार बंसल और उसके बेटे रोहित को गाजियाबाद लेकर रवाना हुई है। दोनों से पूछताछ कर चोरी किए माल की बरामदगी की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दंपति गोपाल वर्मा व निर्मला वर्मा की हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपी कर्मवीर, दीशू और सुमित अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। इससे पहले हत्या व लूट के मामले में अरुण ओझा, उसकी पत्नी प्रिया सिसोदिया और रोहित को गिरफ्तार किया गया था। प्रिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि इस वारदात में आरोपियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति की चुन्नी से गला घोंटकर निर्मम हत्या की थी और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए थे। अब पुलिस की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द वारदात में लूटा गया माल बरामद किया जाए और फरार आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *