Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • आज 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर का मौसम…
Image

आज 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर का मौसम…

RASHTRA DEEP NEWS।

राजस्थान में सक्रीय मानसून शुक्रवार को भी प्रदेश में जमकर मेहरबान होने की संभावना है। इस दौरान राजस्थान के 15 जिलों में भारी से अतिभारी तथा बाकी जिलों में भी हल्की बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार फिलहाल कम दबाव का क्षेत्र मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से अआगामी दो-तीन दिन पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में शुक्रवार को होने वाली बरसात को लेकर मौसम केंद्र ने जिलेवार ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान मे शुक्रवार को अज लवाड़ा व बूंदी जिलो में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है।इस संबंध में केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के नागौर और पाली जिले में भारी बरसात तथा दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनं करौली, सीकर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का असर राजस्थान में शनिवार को भी जारी रहेगा। इस संबंध में मौसम केंद्र ने पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंकमें भारी तथा बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, की और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश का येलो अब जारी किया गया है।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *