Bikaner News Today
बीकानेर के कोलायत इलाके में बारिश के बाद मासूमों की खेलकूद एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। गांव के पास बरसाती पानी से भरे गड्ढे में खेलते हुए दो बहनों की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरी बहन आंखों के सामने यह मंजर देखती रह गई।
चक कन्या बंधा गांव के रहने वाले भंवरदान चारण की तीन बेटियां गुरुवार शाम गांव के पास बरसाती पानी में नहा रही थीं। इस दौरान 9 साल की सरला और 6 साल की अवनी गहरे पानी में फिसलकर डूब गईं। तीसरी बहन ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रही। घटना की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बहनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार पूनम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण और मंडल सरपंच प्रतिनिधि सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीण इलाकों में बारिश के बाद खुले पड़े पानी के गड्ढे अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही और जागरूकता की कमी को उजागर कर दिया है।