RASHTRADEEP NEWS
पिछली बार 2294 बागी हुए थे। कुल प्रत्याशियों की संख्या, इस बार 1875 ही रही है संख्या। वैसे 1990 में सबसे ज्यादा 3088 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में, इससे कम 1993 में 2438 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में पर फिर 2018 में 2294 और इसके बाद 2013 में 2094 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में। चुनाव मैदान में इस बार 1875 प्रत्याशी हैं। यानि प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से इस बार के प्रत्याशियों का आंकड़ा टॉप 5 में है। जबकि 1957 के दूसरे विधानसभा आम चुनाव में सारे चुनाव मिलाकर सबसे कम 653 प्रत्याशी और 1952 के पहले विधानसभा आम चुनाव में 757 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में।