RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस से लंबे वक्त से जुड़े रहे प्रवक्ता पंकज मेहता और पूर्व मंत्री रामगोपाल बरेवा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दोनों ही नेता कोटा से चुनाव लड़ना चाहते थे।
पंकज मेहता लाडपुरा और कोटा दक्षिण से टिकट चाहते थे। वहीं रामगोपाल बरेवा पीपल्दा विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन कांग्रेस की तरफ से उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। शनिवार को उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।