RASHTRADEEP NEWS
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करने से पहले 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव कराने जा रही है। ऐसे में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में जनवरी महीने में प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चुनाव होंगे। बीजेपी ने गुरुवार को चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी है। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। फिलहाल राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर मदन राठौड़ जिम्मेदारी निभा रहे है।
बीजेपी 15 जनवरी तक राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष चुनने जा रही है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की होगी। इसी संबंध में राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दोनों के बीच संगठन के मसलों को लेकर चर्चा हुई। मदन राठौड़ का प्रदेश के दिग्गज नेताओं से मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अच्छा काम किया है। भाजपा प्रभारी के बयान के बाद माना जा रहा है कि मदन राठौड़ ही अगले प्रदेशाध्यक्ष चुने जा सकते है।