RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज नई दिल्ली में होगी। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में बैठक होगी।इस बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनेगी और प्रत्याशीयो के नामों पर भी चर्चा की जाएगी।इस बैठक में राजस्थान की कुछ सीटों पर नामों को हरी झंडी भी मिल सकती है। सभी के फीड़बैक के साथ नामों पर मंथन किया जाएगा। यह संभावना जताई जा रही है कि पहली सूची मार्च के पहले हफ्ते में आ सकती है। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा सहित कोर कमेटी के सदस्य बैठक में शामिल होंगे।