RASHTRA DEEP। नोखा से पूर्व विधायक और बीकानेर से सांसद रह चुके जाट नेता रामेश्वर डूडी ने साफ किया है कि वो नोखा विधानसभा से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं। इसी के साथ डूडी ने किसी अन्य विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है।
अब तक ये माना जा रहा था कि रामेश्वर डूडी नोखा के बजाय लूणकरनसर या फिर श्रीडूंगरगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इन दोनों क्षेत्रों में डूडी की सक्रियता के चलते भी ये कयास लगाया जा रहा था। अब डूडी ने कहा है कि अगर पार्टी अवसर देगी तो वो नोखा से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव बहुत कम वोट से हारे थे। अब जनता पछता रही है। ऐसे में एक बार फिर नोखा की जनता के कहने पर वो मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
बीकानेर में 26 अप्रैल को किसान सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हिस्सा लेंगे। इसी सम्मेलन में रामेश्वर डूडी भी उपस्थित रहेंगे। इसी संबंध में पत्रकारों से बातचीत में डूडी ने कहा कि सम्मेलन में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। सम्मेलन में दो दर्जन से ज्यादा मंत्री हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से ही डूडी अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस सरकार को वो अपनी ताकत दिखा सकें।
आलाकमान तक संपर्क दरअसल, पिछले विधानसभा में डूडी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे। इस दौरान पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक से उनके सीधे संबंध बन गए। हाल ही में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी राजस्थान से सिर्फ डूडी को ही बोलने का अवसर दिया गया। बताया जाता है कि ये भी राहुल गांधी के इशारे पर हुआ।
प्रभावशाली नेता है डूडी बीकानेर में कांग्रेस नेताओं में डूडी अग्रिम पंक्ति के नेता है। यहां से केबिनेट मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बुलाकीदास कल्ला के साथ रामेश्वर डूडी ने ही बड़ी जिम्मेदारियां संभाली। पिछले चुनाव में भाजपा के बिहारी लाल बिश्नोई से हारने के बाद उन्हें राजनीतिक नुकसान हुआ लेकिन अब वो नई पारी शुरू करने के मूड में है । किसान सम्मेलन को इसी सोच का परिणाम बताया जा रहा है।