RASHTRADEEP NEWS
आज जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची। 100 से ज्यादा प्रत्याशियों की होगी आज घोषणा। बैठक में हुई थी लगभग 125 नामों पर चर्चा, लेकिन लगभग 20 से 25 सीटों पर फंसा पेंच। कुछ नामों को लेकर गहलोत कैम्प और पायलट कैम्प ने लगाया अपना ‘वीटो’, लेकिन इन नामों पर आलाकमान को आपत्ति है। ऐसे में बीच का रास्ता निकालने की हो रही कोशिशें। इन उलझी सीटों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के बाहर बनाया गया एक छोटा ग्रुप और इस ग्रुप की होगी कल महत्वपूर्ण बैठक। बैठक के बाद बनेगी इन उलझी सीटों पर सहमति।