RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 19 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है। आलाकमान ने इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दोनों को साधा है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में पार्टी नेतृत्व ने बसपा से कांग्रेस में आए उन विधायकों को टिकट दिया है जिन्होंने गहलोत सरकार को गिरने से बचाया था।
बसपा से आए इन विधायकों को मिला टिकट, गुरुवार का जारी कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में गहलोत और पायलट कैंप के नेताओं को बंपर टिकट मिले हैं। पायलट समर्थक बांदीकुई से गजराज खटाणा और देवली-उनियारा से हरीश मीणा को टिकट दिया गया है। जबकि लिस्ट में बाकी नाम गहलोत कैंप के है। सीएम गहलोत बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को टिकट दिलाने में कामयाब हो गए हैं। तीसरी लिस्ट में कांग्रेस ने नगर विधानसभा सीट से वाजिब अली और करौली सीट से लाखन सिंह मीणा को दिया है। ये दोनों विधायक बसपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।