Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान कांग्रेस में उम्मीदवारों की चौथी सूची अटकी, इन सीटों के पर फंसा पेच…
Image

राजस्थान कांग्रेस में उम्मीदवारों की चौथी सूची अटकी, इन सीटों के पर फंसा पेच…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान विधानसभा के 105 सीटों का फैसला कांग्रेस नहीं कर पाई है। सोमवार को चौथी सूची आने की संभावना थी। लेकिन ऐन वक्त पर होल्ड कर दिया गया। दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई। जिसमें बची 105 सीटों पर गहन मंथन किया गया है। चर्चा है कि बैठक में सीएम गहलोत ने साफ कहा कि सरकार को गिरने से बचाने वाले विधायकों के टिकट नहीं काटे जाने चाहिए। जबकि सरकार को गिराने वालों को टिकट दिए जा रहे है।

बता दें कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति सीईसी ने 60 से 70 उम्मीदवारों पर मंथन किया। जबकि दो दर्जन सीटों को होल्ड पर रखा गया है। कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का नाम सर्वे से नहीं मिलने पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई से सवाल भी किया गया। माना जा रहा है कि दो दर्जन सीटों को छोड़कर अन्य सीटों पर नाम तय हो गए है। ऐसी पूरी संभावना है कि आज लिस्ट आ सकती है।

इन सीटों पर फंसा पेंच: कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार राजधानी जयपुर की सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है। जयपुर की आमेर, हवामहल और झोटवाड़ा को लेकर नाम फाइनल नहीं हो पा रहे हैं। बीकानेर पूर्व, लूणकरणसर , श्रीडूंगरगढ। जबकि अलवर जिले की बहरोड को लेकर भी पेच फंसा हुआ है । तिजारा सीट पर नाम तय नहीं हो पा रहा है । तिजारा से महंत बालकनाथ बीजेपी के उम्मीदवार है। ऐसे में कांग्रेस के इन सीटों पर मजबूत प्रत्याशियों को तलाश है।

सूची आज आने की संभावना: राजस्थान कांग्रेस की सूची आज आ सकती है। पूरी संभावना है। राजस्थान में नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन के पहले दिन सन्नाटा रहा। जैसी ही कांग्रेस की चौथी सूची जारी होती है तो नामांकन की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *