RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में कांग्रेस ने सभी 199 सीटो पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है, 1 सीट आरएलडी के प्रत्याशी को छोड़ दी है,
वहीं भाजपा ने 197 सीटो पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है, बाली पंचभदरा और बाड़मेर की सीट की घोषणा बाकी है, कल नामांकन का अंतिम दिन है भाजपा कभी भी घोषणा कर सकती है, बाकी 3 सीटो की, बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और प्रियंका चौधरी के बीच पेच फसा है, अब किसी तीसरे के नाम पे भी चर्चा जारी हैं,
