RASHTRA DEEP NEWS
प्रदेश कांग्रेस ने 25 जिला अध्यक्षों के साथ-साथ उपाध्यक्षों, महासचिव की भी नियुक्त करदिए। इस सम्बंध में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आदेश जारी किया है। जिसमें 21 उपाध्यक्ष, 48 महासचिव, 121 सचिवों की नियुक्ति की है।
कांग्रेस की प्रदेश टीम में उपाध्यक्ष पद पर बीकानेर से पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, महासचिव में जिया उर रहमान और डॉ. राजेन्द्र मूंड को जिम्मेदारी दी गयी है। ओर, वहीं राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल गोदारा को प्रदेश सचिव, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास कूकणा को भी प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।