RASHTRADEEP NEWS
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक रखी गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी 69 विधायकों को इस बैठक में पहुंचने का मैसेज भिजवाया है। कांग्रेस की हार के बाद पहली विधायक दल की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस बैठक में पार्टी की अगली रणनीति पर मंथन होने के साथ हार का मुद्दा छाए रहने की संभावना है। बैठक में चुनाव में हुए भितरघात का मुद्दा भी उठेगा। हार के लिए वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय करने की मांग भी उठने की संभावना है। बैठक में कई वरिष्ठ नेता निशाने पर रह सकते हैं।
कांग्रेस की हार को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच गुटबाजी फिर तेज होने के आसार बन गए हैं। सचिन पायलट विधायक दल की बैठक में हार के जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठा सकते हैं। पायलट ने सोमवार को इसके साफ संकेत भी दिए। सचिन पायलट ने जिस अंदाज में हार को लेकर सवाल उठाए हैं, उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं आगे गुटबाजी फिर तेज होगी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चयन का फैसला हाईकमान पर छोडने का प्रस्ताव पारित हो सकता है। कांग्रेस में अहम पदों का फैसला हाईकमान पर छोड़ने की परंपरा रही है। कल की बैठक में पर्यवेक्षक भी रहेंगे।