RASHTRA DEEP NEWS।
सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा के बीकानेर के लगातार दौरे चल रहे हे, और पश्चिम से चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर वर्तमान में बीकानेर पश्चिम से विधायक शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला बोले, मैं क्या मार्गदर्शक बनूंगा ?, मैं खुद पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लडूंगा, बीकानेर में इतनी पोल है क्या ? राजस्थान में टिकट मांगने का हर व्यक्ति को अधिकार है, उनको भी है, उनको ये सलाह दो सरकारी नौकरी छोड़ के फिर टिकट मांगे।