Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान सरकार ने मंहगाई राहत कैंप की शुरूआत…
Image

राजस्थान सरकार ने मंहगाई राहत कैंप की शुरूआत…

RASHTRA DEEP। आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार के महंगाई राहत कैंप शिविर का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया। जयपुर के सांगानेर तहसील के महापुरा में हुए इस कैंप में पूजा देवी प्रजापत को रसोई गैस सिलेंडर देकर पहला लाभार्थी बनाया गया। आज पूरे राज्य में 1799 जगहों पर इस तरह के कैंप लगाए गए हैं, जिनकी संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 2700 तक की जाएगी।

महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन करने के बाद गहलोत ने कहा कि महंगाई बहुत तेज मार कर रही है। इसलिए हमने गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के सस्ते किए हैं, क्योंकि ये वो लोग हैं जो सिलेंडर अब भी नहीं खरीद नहीं पा रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत सरकार को भी महंगाई से राहत देने के लिए आगे आना चाहिए।

आज मैं जिस एजेंसी में गया, वहां 32 हजार कनेक्शनधारी हैं, जिसमें से 1500 उज्जवला कनेक्शनधारियों में से केवल 150 ही ले रहे हैं। घोषणा के बाद 500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। इन कैंपों की सबसे बड़ी खासियत है कि कोई अगर अपना जनाधार लेकर यहां केवल बिजली के लिए आया है तो उसे चैक किया जाएगा कि क्या वह दूसरी योजना का फायदा लेने के लिए भी योग्य है या नहीं। अगर योग्य मिलता है तो उसे उस स्कीम का भी गारंटी गार्ड बनाकर दिया जाएगा। हम इन शिविरों में 10 गारंटी कार्ड दे रहे हैं। ये कार्ड सरकार की गारंटी दे रही है कि आपको योजना का लाभ मिलेगा।

साहब तो आप तो वेरी गुड हो, महंगाई राहत कैंप में अशोक गहलोत ने एक बुजुर्ग से पूछा कि क्या पेंशन मिल रही है तो बुजुर्ग ने कहा कि साहब आप तो वेरी गुड हो। इस पर सीएम सहित वहां मौजूद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री महेश जोशी खिलखिला उठे।

इन योजनाओं का होगा रजिस्ट्रेशन
•मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर।
•मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली।
•मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली।
•मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट।
•मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार और कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार।
• इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर।
• सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि।
•मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए।
•मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए।
•मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *