Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान सरकार ने 40 जिलों में बीकानेर के खाजूवाला सहित नवगठित 86 नगर पालिकाओं में चुनाव की तैयारिया शुरू…
Image

राजस्थान सरकार ने 40 जिलों में बीकानेर के खाजूवाला सहित नवगठित 86 नगर पालिकाओं में चुनाव की तैयारिया शुरू…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में लोकसभा में भले ही अपेक्षा अनुरूप सीटें नहीं मिली हों, लेकिन भाजपा सरकार ने 40 जिलों में नवगठित 86 नगरपालिकाओं छोटे शहर में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। स्वायत्त शासन विभाग ने संबंधित सभी कलक्टर को वार्डों के परिसीमन शुरू करने के लिए कहा है। वार्डों की सीमा का क्षेत्रफल, जनसंख्या, आरक्षण (एससी, एसटी, ओबीसी) के आधार पर वर्गीकरण होगा। अभी यहां 1985 वार्ड प्रस्तावित है, परिसीमन में इनकी संख्या कम ज्यादा हो सकती है। सभी नगरपालिकाओं का गठन पिछली कांग्रेस सरकार में हो गया था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने चुनाव कराने में रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में न तो इन निकायों के अपना भवन हैं और न ही पूरा स्टाफ व संसाधन। इससे स्थानीय लोगों को नगरपालिका से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

काम की समय सीमा तय

वार्डों के परिसीमन के प्रस्ताव तैयार करना व प्रकाशन- 10 जुलाई तक।
परिसीमन के प्रस्तावों पर आपत्ति सुझाव प्राप्त करना- 11 से 25 जुलाई।
वार्ड गठन प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजना- 26 जुलाई से 9 अगस्त।
राज्य सरकार की ओर से आपत्तियों का निस्तारण व प्रस्ताव का अनुमोदन- 12 से 26 अगस्त।

सुनियोजित विकास की खुलेगी राह

नगरपालिका के पास कर्मचारियों से लेकर संसाधन का अलग सिस्टम होगा। इसमें सफाई, लाइट, ड्रेनेज, सीवरेज मुख्य रूप से है। नई स्कीम तत्काल लाई जा सकेगी। सुनियोजित विकास के लिए प्लान बनाना अनिवार्य हो जाएगा।

अभी सरपंच के पास है जिम्मा

सभी नवगठित नगर पालिकाओं में अभी सभापति सरपंच ही हैं। इनमें ज्यादातर कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हुए हैं। इन ग्राम पंचायतों में जो सबसे बड़ी है, उसके सरपंच को सभापति और वार्ड पंचों को वार्ड सदस्य माना गया है।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *