Connect with us

HTML tutorial

Rajasthan

राजस्थान सरकार बनाने जा रही चार सोलर पार्क, बनेगी सस्ती बिजली…

Published

on


RASHTRADEEP NEWS

सस्ती बिजली के उत्पादन में राजस्थान अब और तेजी से आगे बढ़ेगा। प्रदेश में चार बड़े सोलर पार्क डवलप हो रहे हैं, जिससे हर साल 1250 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली का उत्पादन होगा। 7375 मेगावाट क्षमता के इन प्रोजेक्ट्स से सरकार की तिजोरी में करीब 5 हजार करोड़ रुपए आएंगे। यह राशि भूमि लीज, जीएसटी, आरआरडीएफ के जरिए आएगी।

Advertisement

खास यह है कि ये सभी प्रोजेक्ट्स राजस्थान की बिजली कंपनियों की मुख्य भागीदारी है। इनमें केन्द्र सरकार के उपक्रम और निजी कंपनियां निवेश करेगी। विषय विशेषज्ञों के मुताबिक इससे अगले कुछ वर्षों में बड़ा बदलाव नजर आएगा। हालांकि, सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि इसमें से प्रदेश को भी सस्ती बिजली मिले। क्योंकि अभी तक केवल 810 मेगावाट के एक सोलर पार्क से ही प्रदेश को सस्ती बिजली मिलने की राह खुल पाई है।

राजस्थान सोलर हब बन गया हो लेकिन हकीकत यह है कि यहां सौर ऊर्जा उत्पादन करीब 22 हजार मेगावाट है और 23 प्रतिशत सस्ती बिजली ही प्रदेशवासियों को मिल रही है। कंपनियां बाकी बिजली दूसरे राज्यों में बेच रही है। इसके लिए जिस भी कंपनी को सोलर पार्क की स्वीकृति दें, उनमें से बिजली का कुछ हिस्सा प्रदेश को मिले, यह सुनिश्चित किया जा सके। इससे महंगी बिजली खरीदने और विद्युत कटौती की नौबत कम पड़ेगी।

प्रोजेक्ट 01

-2000 मेगावाट (दो फेज में बनेगा। पहले फेज में नेवली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन के साथ 810 मेगावाट के लिए एमओयू)।
-हर वर्ष 340 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होगा।
-निर्माणकर्ता व संचालनकर्ता कंपनी उत्पादन निगम को 2.64 रुपए प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध कराएगी।

प्रोजेक्ट 02

-बीकानेर में पूगल में 2450 मेगावाट क्षमता का पार्क बनेगा, करीब 1100 करोड़ खर्च होंगे।
-एक-एक हजार मेगावाट के दो तथा 450 मेगावाट का एक सोलर पार्क स्थापित होगा। करीब 1881 हैक्टेयर भूमि के आवंटन।
-हर वर्ष 417 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होगा।
– प्रदेश को बिजली मिलेगी या नहीं, अभी स्थिति साफ नहीं।

Advertisement

Advertisement
प्रोजेक्ट 03

-जैसलमेर में 2000 मेगावाट का पार्क।
-हर वर्ष 340 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन करने का टारगेट है।
-निर्माण लागत पर करीब 9000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-प्रदेश को बिजली मिलेगी या नहीं, अभी स्थिति साफ नहीं।

प्रोजेक्ट 4

-बीकानेर के नोख में 925 मेगावाट का प्लांट पर काम किया जा रहा है।
-इससे 158 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली की उपलब्धता हो सकेगी।
-619 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार का मिलेगा।
-प्रदेश को बिजली मिलेगी या नहीं, अभी स्थिति साफ नहीं।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now