RASHTRADEEP NEWS
देशभर में 2 सितंबर से शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान राजस्थान में पिछड़ गया है। ऑनलाइन सदस्यता अभियान की समाप्ति तक राजस्थान में सवा करोड़ के लक्ष्य के बीच सिर्फ 84 लाख सदस्य बने हैं। हालांकि अभी अभियान आफ लाइन तरीके से जारी रहेगा। अभियान को जिलों के लिहाज से देखें तो जयपुर शहर पहले पायदान पर है, जबकि विधानसभावार देखें तो मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की विधानसभा सांगानेर में सबसे ज्यादा सदस्य बने। धौलपुर सबसे कम सदस्यता वाला जिला और घाटोल विधानसभा क्षेत्र सबसे कम सदस्यों वाला क्षेत्र है।
सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मोती लाल मीणा ने बताया कि अभियान की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 नवंबर को समाप्त हो गई, हालांकि अभियान 30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें ऑफलाइन सदस्य बनाए जा सकेंगे। पार्टी की सदस्यता अभियान के आंकड़ों को देखें तो अब तक 84 लाख 19 हजार के करीब कुल सदस्य बीजेपी ने बनाए हैं। इसमें ऑनलाइन 60 लाख 19 हजार के करीब है, जबकि ऑफलाइन 24 लाख सदस्य बने हैं। बीजेपी ने इस बार सवा करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था, लेकिन राजस्थान इस लक्ष्य में पीछे गया है।