RASHTRA DEEP NEWS। जयपुर में माली समाज के महापंचायत में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सीएम अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगे। गहलोत समर्थकों की लगातार नारेबाजी के कारण मौर्य को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा। वहीं नारेबाजी के कारण लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बीच में ही मंच छोड़कर चले गए।
शहर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को महापंचायत में लोकसभा स्पीकर बिरला और यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य मुख्य अतिथि थे। जैसे ही मौर्य भाषण देने के लिए उठे, गहलोत समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी । थोड़ी देर तक मौर्य भाषण देते रहे, लेकिन नारेबाजी नहीं रुकी तो वे रुक गए। हालांकि गहलोत समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे। थोड़ी देर बाद मौर्य ने भाषण खत्म कर दिया।
महापंचायत में पहुंचे सीएम के बेटे वैभव गहलोत बोले- समाज के लोगों का जिस तरीके से समर्थन मिल रहा है। निश्चित तौर पर फिर से कांग्रेस की सरकार राजस्थान में रिपीट करने जा रही है।
महापंचायतमें भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, बीजेपी से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह सहित समाज के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं।