PHONE TAPPING CASE RAJASTHAN: राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग कांड पर ASHOK GEHLOT के पूर्व ओएसडी LOKESH SHARMA का बयान आया है। उन्होंने गहलोत को पूरे मामले में जिम्मेदार बताने के साथ ही इसे SACHIN PILOT की छवि खराब करने की कोशिश भी बताया। ही उन्होंने कहा कि गहलोत ने पहले भरोसा दिया और जब काम हो गया तो वह मामले से दूर हो गए। अब मैं सरकारी गवाह बनकर पूरे मामले की सच्चाई सामने लाऊंगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 2020 में जब सियासी संकट आया था, तब यह घटना घटी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मुझे पेन ड्राइव दी और कहा कि यह मीडिया में सर्कुलेट करनी है। चूंकि मैं ओएसडी मीडिया के रूप में उनके साथ काम कर रहा था, मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी कि जो आदेश दिया जाए, उसकी पालना की जाए। लेकिन इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एफआईआर दर्ज की और अब मैं क्राइम ब्रांच के सवालों का जवाब दे रहा हूं। टोंक में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में लोकेश शर्मा ने यह बात कही।