Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • आसमान से जमीन तक सील हुआ राजस्थान, एयरफोर्स और BSF की ताबड़तोड़ पेट्रोलिंग…
Image

आसमान से जमीन तक सील हुआ राजस्थान, एयरफोर्स और BSF की ताबड़तोड़ पेट्रोलिंग…


Rajasthan border sealed

राजस्थान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर सख्त कर दिया गया है। करीब 1037 किलोमीटर लंबी बॉर्डर को पूरी तरह एयरसील कर दिया गया है। बीएसएफ जमीन पर और एयरफोर्स आसमान में चौकसी कर रही है। पश्चिमी सेक्टर के सभी एयरबेस हाई अलर्ट पर हैं और लगातार कॉम्बैट पेट्रोलिंग की जा रही है।

एयरफोर्स के विमान दिन-रात कर रहे गश्त, जोधपुर, उत्तरलाई, जैसलमेर, नाल और फलौदी एयरबेस से युद्धाभ्यास के तहत उड़ानें जारी हैं। दो दिन के लिए जारी NOTAM के तहत इन क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। बीती रात ऑपरेशन के दौरान विमानों की तेज गर्जना ने सीमावर्ती इलाकों में हलचल मचा दी थी।

बीएसएफ ने भी सीमा पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ जीरो लाइन तक गश्त बढ़ा दी है। जवान अब तारबंदी के गेट खोलकर सीधी कार्रवाई की रणनीति पर काम कर रहे हैं। उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सीधी फायरिंग के आदेश दिए गए हैं। 24 घंटे एक्टिव एंटी-ड्रोन सिस्टम और थल सेना की मुस्तैदी ने सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बना दिया है। हर फॉर्मेशन को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

सीमा पर सतर्कता चरम पर है और भारत की सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *