Rajasthan SI Exam 2021 decision
राजस्थान पुलिस उप-निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर आज एक बड़ा और निर्णायक दिन साबित हो सकता है। इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा पर विचार के लिए गठित छह सदस्यीय मंत्रिमंडलीय कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज सुबह 11 बजे जयपुर स्थित सचिवालय में आयोजित की जाएगी।
इस उच्चस्तरीय कमेटी में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, PWD राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित्रा गोदारा, जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम शामिल हैं।कमेटी का निर्णय विशेष रूप से राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के गहन अध्ययन के आधार पर लिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार सहित अन्य संबंधित पक्षों द्वारा प्रस्तुत तर्कों और पूर्व में सौंपी गई रिपोर्टों की भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में एसओजी द्वारा की गई गिरफ्तारियों और परीक्षा में कथित गड़बड़ियों पर भी चर्चा होगी। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि कमेटी परीक्षा को रद्द करने या वैकल्पिक समाधान पर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।
इस फैसले पर प्रदेशभर के लाखों अभ्यर्थियों की निगाहें टिकी हुई हैं, जो लंबे समय से इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर असमंजस में हैं।