Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने बीकानेर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का किया घेराव…
Image

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने बीकानेर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का किया घेराव…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बीकानेर जिले के अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने बताया कि शिक्षकों के समायोजन पदस्थापन आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एंव प्रा कार्यालय द्वारा जारी सूची में की गई। जिसमें अनियमितता को लेकर संगठन के बैनर तले सैकड़ो शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर घेराव कर प्रदर्शन किया।

संगठन के जिला मंत्री महेंद्र भंवरिया ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता की। वार्ता में प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उक्त आदेशों में विभागीय दिशा निर्देशों की अनदेखी करते हुए। नियमों की अवहेलना कर मनमाने तरीके से अधिशेष शिक्षकों को ब्लॉक से बाहर सैकड़ो किलोमीटर दूरस्थ विधालयों में पदस्थापित किया है। जबकि सम्बंधित ब्लॉक में निकट स्थित विधालयों में पद रिक्त हैं। महिला शिक्षकों, दिव्यांग शिक्षकों को भी वरीयता से पदस्थापित न करके मनमाने तरीके से दूरस्थ विद्यालयों में पदस्थापित कर दिया है। न्यूनतम मानदेय के कार्मिक पैराटीचर्स, शिक्षा कर्मी को भी सैकड़ो किलोमीटर दूरस्थ विद्यालयों में पदस्थापित किया है जो कि न्याय संगत नहीं है। महात्मा गाँधी अंग्रेजी विद्यालय के शिक्षकों को भी नियम विरुद्ध हिंदी माध्यम के विद्यालयों में लगा दिया है। संगठन ने मांग की है कि उक्त पदस्थापन आदेशों के सम्बंध में दी गई परिवेदनाओं का विभाग द्वारा 14 नवम्बर एंव 26 नवम्बर 2024 को जारी दिशा निर्देश के अनुसार तत्काल निस्तारण करे साथ ही जब तक परिवेदनाओं का निस्तारण नहीं हो तब तक सम्बंधित शिक्षकों को कार्यमुक्त नही किया जावे।

संग़ठन के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ,जिला मंत्री महेंद्र भंवरिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवत राम गोदारा, खुमानाराम सारण, भंवर पोटलिया, आदुराम मेघवाल, शिव शंकर गोदारा,भंवर सांगवा, देवेंद्र जाखड़ ,मनीष ठाकुर ,महेंद्र पवार, जगदीश डिडेल,कैलाश डूढाणी,पूनमचंद शर्मा, श्याम देवड़ा, हेमेंद्र बाना, विजय सिंह, देवदत्त अहीर, अरुण गोदारा, नवजोत गोदारा, जयराम मण्डा, कोजाराम सियाग, जितेंद्र गोदारा रविंद्र बिश्नोई मानक कड़वासरा, मनीषा,रुपाराम गोदारा ,जगदीश नाई, सुखराम तरड़, सीताराम कस्वां, सुप्रिया मोदी, सावित्री सुमित्रा बिजारणियां, आदि उपस्थिति रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *