RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान टीम पैरा स्पोर्ट्स टीम श्री क्रांति वीर स्टेडियम बेंगलुरु में हो रही है। नेशनल जूनियर सब जूनियर में आपने गंगाशहर के धीरज कुमार तातैड़ पुत्र ओम प्रकाश तातैड़ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि बच्चो को बैंगलोर लेके जाने में बहुत लोगो ने योगदान दिया। आज बीकानेर पहुंचने पे धीरज तातैड़ का स्वागत किया गया।