RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही राजस्थान में बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। चूरू सांसद राहुल कंस्वा के बाद अब बयाना विधायक ऋतु बनावत ने भी बागी तेवर अख्तियार किए है। विधायक ऋतु बनावत ने भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर बीजेपी की टेंशन बढ़ दी है। अब देखना ये है कि बीजेपी इस परेशानी से कैसे पार पाती है?
बीजेपी ने इस बार सांसद रंजीता कोली का टिकट काटकर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को भरतपुर से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में भजनलाल को समर्थन देने वाली विधायक ऋतु बनावत काफी खफा है। विधायक ऋतु बनावत का कहना है कि भरतपुर की बीजेपी और कांग्रेस ने उपेक्षा की है। जिसके कारण भरतपुर लोकसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। ऐसे में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
विधायक ऋतु बनावत ने पिछले दिनों समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें लोकसभा चुनाव लड़ने पर चर्चा की गई। मीटिंग में बनावत ने समर्थकों से कहा कि सरकार ने एनसीआर ओट टीटीजेड से भरतपुर को मुक्ति नहीं दिलाई है। ऐसे में भरतपुर का ईंट भट्टा, क्रेशर यूनिट, स्टोन क्रेशर उद्योग पर संकट के बादल छाए हुए हैं। ऐसे में मीटिंग में फैसला लिया गया कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। जिस पर विधायक ऋतु बनावत ने ऐलान किया कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेगी और जल्द ही लोकसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क यात्रा शुरू करेंगी।