Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • दो कारो कि आपसी भिडंत में बीकानेर के उपमहापौर राजेंद्र पंवार हुए चोटिल…
Image

दो कारो कि आपसी भिडंत में बीकानेर के उपमहापौर राजेंद्र पंवार हुए चोटिल…

RASHTRADEEP NEWS

यह सड़क हादसा बीकानेर की जैन स्कूल के पीछे वाली नई सड़क का हैं। बताया जा रहा है ज्यादा गंभीर चोट नहीं है, ऐसे में उप महापौर राजेंद्र पंवार खतरे से बाहर है। कार चालक आशीष पंवार ने बताया कि टक्कर मारने वाली गाड़ी चालक के खिलाफ गंगाशहर थाने में केस दर्ज करवा दिया है।

आशीष ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि कल रात करीब 10:45 बजे के लगभग मैं व मेरे साथ बीकानेर के उपमहापौर राजेन्द्र पंवार व रामशरण मिश्रा मंदिर जा रहे थे। जैन स्कूल के पीछे वाली नई सड़क पर अचानक सामने से एक तेज स्पीड में सामने से लहराती हुई कार आई जिसका नंबर RJ07CC9417 था। जिसने सामने से हमारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। उसी ओर कार में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *