Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • फिर चर्चा में आए राजेंद्र राठौड़, उपचुनाव की दावेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान…
Image

फिर चर्चा में आए राजेंद्र राठौड़, उपचुनाव की दावेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। बैठकें और जनसंपर्क अभियान भी जोर पकड़ रहे हैं। बुधवार (4 सितंबर) को भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ सीकर दौरे पर थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आगामी उप चुनाव के मैदान में नहीं उतरने की बात कही है।

सीकर में मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि मैं चुनाव हारा हुआ हूं। इसलिए मैं चुनाव नहीं लडूंगा। फिर भी पार्टी का जो भी आदेश मेरे लिए होगा उसकी पालना सच्चे सिपाही के तौर पर करता रहूंगा। तबादलों को लेकर कहा कि भाजपा पूरी तरह एकजुट है। तबादलों को लेकर किसी में मतभेद नहीं है। सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह अभियान संगठन का पर्व है। इस पर्व में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी जरूरी है।

राठौड़ ने कहा- “राजनीति में चर्चाओं का दौर चलता रहता है। चर्चाओं का दौर जारी रहना चाहिए। लेकिन, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा में कार्यकर्ता का पद सबसे बड़ा पद है, जिस पर हम सब विराजमान हैं। इसलिए 5 साल तक संगठन के आदेश पर सड़कों पर उतरकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना ही लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *