RASHTRADEEP NEWS
समर्थन मूल्य पर दलहन- तिलहन खरीद 2024-25 (मूंग व मूंगफली) के लिए राजफैड की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए दिशा-निर्देश एवं गुणवत्ता मापदंड आदि जारी किए गए हैं।राजफैड जयपुर आदेशानुसार समर्थन मूल्य खरीद मूंग (समर्थन मूल्य 8682 रूपए प्रति क्वि.), उड़द, सोयाबीन की खरीद 15 अक्टूबर से तथा मूंगफली (समर्थन मूल्य 6783 रूपए प्रति क्वि.) की खरीद 18 नवम्बर से 90 दिन के लिए पूर्व प्रक्रिया अनुसार आरम्भ की जानी प्रस्तावित है। भारत सरकार से खरीद लक्ष्य प्राप्त होने पर पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे। खरीद के लिए किसानों के पंजीयन के लिए राजफैड का ऑनलाइन पोर्टल 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है जिसका समय प्रात: 9 बजे से सांय 7 बजे तक होगा। किसान ई-मित्र पर पंजीकरण के लिए डीऑआइटी की ओर से निर्धारित शुल्क 31 रूपए अदा कर पंजीयन करा सकेंगे।
25 क्विंटल निर्धारित है सीमा
गिरदावरी में बुवाई क्षेत्रफल हैक्टेयर में अंकों व शब्दों में, बोई गई फसल का नाम व रकबा स्पष्ट रूप से अंकित होगा। बटाईदार की स्थिति में कृषि भूमि मालिक एवं बटाईदार के मध्य बुवाई से पूर्व या बुवाई अवधि मूंग, उड़द के लिए जून 2024 से जुलाई 2024 तथा मूंगफली एवं सोयाबीन के लिए मई 2024 से जुलाई 2024 नोटिफिकेशन 30 सितंबर 2024 के समय का अनुबंध मान्य होगा जोकि 100 रूपए के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पर होगा। बटाई अनुबंध को पंजीकरण के समय अपलोड करवाना अनिवार्य होगा।राजफैड के आदेशानुसार भारत सरकार के 25 प्रतिशत अनुमानित लक्ष्यों के आधार पर मूंग व मूंगफली में 25 क्विंटल प्रति किसान अधिकतम क्रय सीमा निर्धारित की गई है।
किसान के मोबाइल पर आएगा संदेश
राजफैड के ऑनलाईन पंजीयन पोर्टल की ओर से जिंसवार स्वत: वरीयता क्रम में किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुलाई संदेश भेजा जाएगा। कृषक निर्धारित तुलाई दिन से अधिकतम 10 दिवस की अवधि में जिंस तुलवा सकेगा।