RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में राजयसभा चुनाव और लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसको लेकर रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मंथन हुआ। इस बैठक में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी दिखीं। पिछली लगातार कई बैठकों में वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई थीं, हालांकि कल की बैठक में उन्होंने शामिल होकर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया।
इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद रहे। भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अपने किसी भी दिग्गज नेता को नाराज नहीं करना चाहती है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा का गांव चलो अभियान, शक्ति वंदन अभियान, और मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के जिम्मेदारी हम सब कार्यकर्ताओं की है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को इससे जुड़ना होगा। भाजपा की ओर से प्रदेशभर में सोमवार से शुरू किए गए गांव चलो अभियान में हर सांसद, मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों को गांवों में जाकर 24 घंटे का प्रवास करना होगा।