RASHTRADEEP NEWS
हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, हमारे 40 विधायक थे। अगर वे बिके नहीं होंगे और उन्होंने पार्टी की विचारधारा के आधार पर ही वोट दिया होगा तो हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरी सभी विधायकों से बात हुई है। वोटिंग शाम 4 बजे तक है। उसके बाद ही पता चलेगा।
यूपी में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका है। दरअसल सपा विधायक मनोज पांडेय और आशुतोष मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी को वोट देने का एलान किया है। दोनों सपा विधायक मतदान के बाद यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के कक्ष में भी पहुंचे। कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीट पर चुनाव के लिए ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंका के बीच मंगलवार को मतदान जारी है और राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विरोधी खेमे के विधायकों से समर्थन मिल सकने का दावा किया है। ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंका के कारण कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) गठबंधन ने अपने-अपने विधायकों को सोमवार को एक निजी रिसॉर्ट में रखा था।