आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में डॉ.ललित मोहन सिंगारिया जी की प्रथम पुण्यतिथि पर होने वाले विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का पोस्टर विमोचन भाई भवानी सिंह तंवर के नेतृत्व में किया गया जिसमें मनीष बिश्नोई ,करण चौधरी ,शेषकरन भादू, इंद्रपाल ज्यानी, दिनेश जल, सौरभ जोशी,गिरिराज पंवार, राकेश, मेगराज, भेरू सिंह,सहित विश्वविद्यालय के सभी साथी मौजूद रहे !! कृपा करके रक्तदान शिविर में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँचे और डॉ.साहब को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे.!!