Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • राम ने अहंकार का दिया दंड, संघ के इस बड़े नेता ने सुनाई खरी खोटी…
Image

राम ने अहंकार का दिया दंड, संघ के इस बड़े नेता ने सुनाई खरी खोटी…

RASHTRADEEP NEWS

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर बहुमत के आंकड़े को नहीं पा सकी। 240 सीट लाकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो बनी। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के कुछ दिन बाद आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बिना नाम लिए कहा था कि सेवक को अहंकारी कभी नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी के चेहरे की चमक धमक के आगे बीजेपी के नेता जमीन पर काम करना भूल गए हैं। भागवत के इस बयान के बाद उन कयासों को बल मिलना शुरू हो गया जिसमें कहा जा रहा था कि आरएसएस और बीजेपी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अब संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर हमला बोला है।

इन्द्रेश कुमार ने किया भाजपा पर हमला

इन्द्रेश कुमार ने बिना नाम लिए कहा कि चुनाव में इस पार्टी की कम सीटें इसलिए आई क्योंकि वे अहंकार में थे। इंद्रेश कुमार ने कहा, “राम सभी के साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या हुआ? जिन लोगों ने राम की भक्ति की थी लेकिन उनमें अहंकार आ गया। इसलिए उन लोगों सबसे बड़ी पार्टी बनना था, उनको पूरा हक मिलना चाहिए था जो शक्ति मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली। भगवान राम ने उनके अहंकार के कारण उनको पूर्ण बहुमत नहीं आने दिया।

आरएसएस नेता ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अहंकार में आने के कारण भगवान ने मिलने वाली उस ताकत को रोक दिया और वे 400 के बजाय 240 पर ही रुक गए। मानों भगवान ने कहा है की यही तुम्हारी अनास्था का दंड है। 0उन्होंने आगे कहा कि जो राम की भक्ति के नाम पर अहंकार करें उसका अकल्याण अपने आप को जाता है। राम किसी से भेदभाव नहीं करते। राम सजा नहीं देते, अपितु राम सबके साथ न्याय करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *