RASHTRADEEP NEWS
रामावत मित्र मंडल की तरफ से बाबा रामदेव जी का 18वा विशाल भजन संध्या एवं विशाल भंडारा के आज आयोजन हो रहा है। यह विशाल भजन संध्या एवं विशाल भंडारा नत्थूसर गेट के बाहर काशी विश्वनाथ मंदिर संसोलाव तालाब बीकानेर में रखा गया है। जिसमें मुख्य कलाकार गजेद्र अजमेरा, मुकेश डाँगी, ट्विंकल वैष्णव, नवदीप बीकानेरी, खेमाराम धायल व मुकेश सोनी रहेंगे।
WhatsApp Group Join Now