Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल कार्यकारिणी घोषित, घनश्याम रामावत बने अध्यक्ष,
Image

वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल कार्यकारिणी घोषित, घनश्याम रामावत बने अध्यक्ष,

वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी का हुआ गठन
घनश्याम रामावत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत
बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल की ओर से रामावत समाज भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नवकार्यकारिणी का गठन आगामी कार्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मंडल के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से घनश्याम रामावत को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार कपिल रामावत, महेंद्र कुमार साध व एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत को सरंक्षक, राजेश रामावत व जुगल रामावत को उपाध्यक्ष, राजेश सांडवा को सचिव, विमल रामावत को सह सचिव, द्वारकाप्रसाद रामावत को कोषाध्यक्ष, दिनेश रामावत सह कोषाध्यक्ष, सचिन रामावत को खेलमंत्री, मुकेश रामावत को मीडिया प्रभारी व पुखराज रामावत को व्यवस्थापक मनोनीत किया गया।
बैठक के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी और सदस्यों की सहभागिता के साथ आगामी सामाजिक गतिविधियों और समाज उत्थान के बारे में ज्यादा से ज्यादा कार्य करेगा। साथ ही 14 जनवरी, 2023 को रामावत समाज के अराध्य गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर आयोजित समारोह पर सभी समाजबंधुओं को जोडऩे का आह्वान किया। इस दौरान पिछली कार्यकारिणी में पंकज रामावत के नेतृत्व में किए गए कार्यो को सहारा और उन्हें बधाई दी। सचिव राजेश सांडवा ने कहा कि रामानंदाचार्य की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम रामावत का उपस्थित सभी सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। सरंक्षक महेंद्र कुमार साध ने बताया कि बैठक के दौरान पूर्व कार्यकारिणी के द्वारा करवाई गई क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिता का आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष पंकज रामावत, अभिषेक रामावत, विजय सांडवा, मनीष रामावत, दिनेश, रामगोपाल, अंजनी, शिव, राहुल, कमल सहित अनेक समाजबंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *