Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2023, भोलेनाथ फाइटर, नत्थूसर इलेवन और जस्सूसर स्पोट्स की टीमों ने जीते अपने मैच…
Image

रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2023, भोलेनाथ फाइटर, नत्थूसर इलेवन और जस्सूसर स्पोट्स की टीमों ने जीते अपने मैच…

RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्यण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मंडल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रामावत समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन रेलवे ग्राउंड में किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता के लीग के तीन मैच खेले गए। पहला मैच भोलेनाथ फाइटर बनाम देसाणा इलवेन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोलेनाथ फाइटर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए देसाणा इलेवन की टीम 109 रन ही बना सकी। इस मैच में नरेश रामावत ने शानदार शतक लगाकर मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उपाध्यक्ष राजेश रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच नाल इलेवन बनाम नत्थूसर इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाल इलेवन की टीम 57 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम नत्थूसर इलेवन ने यह लक्ष्य बहुत ही आसानी से हासिल कर जीत अपने नाम की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच गौरव रामावत को चुना गया। खेलमंत्री सचिन रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता का तीसरा मैच आरसीपी गोगागेट बनाम जस्सूसर स्पोट्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्सूसर स्पोट्स की टीम ने शानदार 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीपी गोगागेट की टीम 118 रन ही बना सकी। इस मैच में ओम अग्रवात और पृथ्वी अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


सरंक्षक महेंद्र साध ने बताया कि मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता खिलाड़ियों को गोविंद रामावत, तुलसीराम रामावत, सुरेंद्र जोधासर, राधेश्याम अक्कासर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिव राजेश सांडवा ने बताया कि प्रतियोगिता के छठेें दिन रविवार को प्रतियोगिता के मैच नहीं खेले जाएंगे। सोमवार को पहला मैच सुबह 8 बजे स्टार सिटी तारानगर बनाम वैष्णव प्रान्तीय जयपुर के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच सुबह 11 बजे शिव शंकर इलेवन बनाम कपिल मुनि के मध्य होगा। यह दोनों मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे। कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *