RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्यण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मंडल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रामावत समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन रेलवे ग्राउंड में किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के 29 से 30 मार्च तक क्वार्टर फाइनल मैच तथा 31 मार्च को सेमीफाइनल मैच तथा फाइनल मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण मण्डल के YouTube चैंनल के लिंक,
https://youtube.com/@VaishnavbhramannavyuvakM-ro9zh पर क्लिक करके देख सकते हैं।