RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक बिजनेस मैन से 10 करोड़ की एक्सटोर्शन मनी मांगी गई है। बता दें कि रोहित गोदारा लारेंस बिश्नोई गैंग का करीबी माना जाता है, जो मौजूदा वक्त में अमेरिका में है।
पीड़ित शख्स ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है, कि पहले कॉल पर एक शख्स ने उसे गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वाट्सएप देखा तो उसमें विदेशी नंबर से ऑडियो मैसेज भेजा गया था।