RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग लेकर RAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शुक्रवार सुबह 9 बजे सीएम हाउस में मुलाकात की। सीएम ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।bइस मीटिंग के बाद अब राजस्थान में पेन डाउन हड़ताल खत्म करने पर RAS एसोसिएशन कोई फैसला ले सकता है। यह स्ट्राइक नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद शुरू हुई थी, जिसमें एसोसिएशन ने भजनलाल सरकार से आरोपी को गिरफ्तार करके सजा देने की मांग की थी।
देवली उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने के विरोध में 927 RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए थे। उनके साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवक संघ सहित करीब 40 हजार कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया था। जब नरेश मीणा की गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी।