Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • न्याय के देवता शनि कर रहे अपनी राशि मे गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव: पं. अविनाश व्यास
Image

न्याय के देवता शनि कर रहे अपनी राशि मे गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव: पं. अविनाश व्यास

क्या है आज विशेष, देखें ।

15 जनवरी, 2023 रविवार

शनि गोचर 2023: शश महापुरुष योग से इन 5 राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम

शनि गोचर 2023: शनि के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है। शनि एक कर्म प्रभावी ग्रह हैं जो कर्मों के अनुसार आपको फल प्रदान करते हैं। आपकी कुंडली में शनि जिस भाव में गोचर करेंगे आपको उसी के अनुसार इसका फल मिलेगा।

शनि के वक्री होने पर इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव लोगों के जीवन पर पड़ते हैं। लेकिन शनि ग्रह के प्रभाव पूरी तरह इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपकी कुंडली में शनि कौन से भाव में मौजूद हैं। अगर शनि आपके लिए लाभकारी दशा में हैं तो इसका प्रभाव सकारात्मक होगा, वहीं अगर शनि आपकी कुंडली में प्रतिकूल दशा में मौजूद हैं, तो आपको इसके अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। 2023 की शुरुआत में शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और इससे महायोग का निर्माण होने जा रहा है। 17 जनवरी, 2023 को शनि मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनि देव 17 जनवरी 2023 को शाम 05 बजकर 04 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे।

शनि का कुंभ राशि में गोचर 30 साल बाद होने जा रहा है और इस गोचर से अत्यंत शुभ ‘शश महापुरुष योग’ का निर्माण होने जा रहा है। क्या आप जानते हैं कि सभी प्रकार के महायोगों में से एक हैं शश महापुरुष योग। इसके प्रभाव से 5 राशियों के जीवन में कई बदलाव आने वाले हैं, तो आइए उन राशियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये 5 राशियां रहेंगी भाग्यशाली!
30 साल बाद शनि के कुंभ राशि में गोचर से महायोग का निर्माण होने जा रहा है जिससे इन 5 राशियों के जीवन में कई अहम बदलाव आ सकते हैं।

1.मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शनि उनके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। इसके शुभ प्रभाव से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी तरक्की होगी। साथ ही कई सकारात्मक बदलाव होंगे। आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी और आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

2.वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि उनके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं और इसके प्रभाव से आपको कई लाभ प्राप्त होंगे। वृषभ राशि के नौवें और दसवें भाव पर शनि का स्वामित्व है। इस गोचर के प्रभाव से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके जो काम रुके हुए थे, वे सभी पूरे होंगे। इसके अलावा इस गोचर से आपको धन लाभ भी होगा।

3.कन्या राशि
कन्या राशि पर इस गोचर का सबसे खास है। शनि आपके छठे भाव में गोचर करेंगे।
इसके अलावा, अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं, तो आपको उससे भी छुटकारा मिल जाएगा। आप जो भी काम करने के बारे में सोचेंगे वह आपको मुश्किल प्रतीत नहीं होगा क्योंकि आप बिना रुकावट के सारे कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे और इस दौरान आप निडर बनेंगे। अगर कोई कोर्ट-कचहरी का विवाद चल रहा है, तो उसका भी निपटारा हो जाएगा। आपको करियर और बिज़नेस दोनों में ही सफलता मिलेगी।

4.मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए शनि दूसरे भाव में गोचर करेंगे। शश महायोग के प्रभाव से मकर राशि के जातकों को कई लाभ होंगे। आप अपना बजट बनाने और अपने खर्चों को काबू करने में सफल होंगे। आप ज्यादा पैसे कमाने के साथ-साथ पैसों को बचाने में भी सफल होंगे। अगर आप शनि गोचर 2023 का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्तों को बेहतर बनाना होगा। कोशिश करें कि परिवार में सामंजस्य और सौहार्द बढ़ें।

5.कुंभ राशि
शनि आपके लग्न भाव में गोचर करेंगे और कुंभ राशि के जातकों के स्वभाव और भाग्य पर इसका काफी असर पड़ेगा। अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान हैं, तो आप इस वक्त स्वस्थ हो जाएंगे और एक बेहतरीन जीवन व्यतीत करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। इसके अलावा, जीवन के हर कदम पर आपको उनका पूरा सहयोग प्राप्त होगा। अगर आप किसी तरह की पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद में फंसे हैं, तो वह भी निपट जाएगा। साझेदारी में बिजनेस कर रहे हैं तो यह काफी लाभकारी साबित होगा। आपकी कंपनी आगे बढ़ेगी और आर्थिक लाभ प्राप्त करेगी।

ज्योतिषी व भगवताचार्य:- अविनाश व्यास

मो.न.-96368 61270, 8619264878

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *